लाल आतंक : नक्सलियों ने किया पुलिसकर्मी के परिजन का अपहरण, प्रदेश का पहला मामला

दंतेवाड़ा : नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों ने किरंदूल थाना के गुमियापाल ने नक्सलियों ने सोमवार रात को एक आरक्षक के माता-पिता को अगवा कर लिया है. यह घटना रात क़रीब दस बजे की है, वही खबर है कि, दंपत्ति को छुड़ाने के लिए ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में जंगल के भीतर चले गए हैं.

मामला गुमियापाल गांव का है, जहां 67 वर्षीय लच्छू तेलाम को रात क़रीब दस बजे पहुंच कर घर से उठा ले गए. बुजुर्ग को ले जाते देख उनकी पत्नी भी पीछे पीछे चली गई. लच्छू का लड़का अजय तेलाम दंतेवाड़ा पुलिस में आरक्षक है और डीआरजी में शामिल है.

माओवादी इसके पहले दबाव बनाने के लिए धमकी देते रहे हैं, लेकिन दंतेवाड़ा में पुलिस के किसी जवान के परिजनों के अपहरण का पहला मामला है. सुबह गुमियापाल के सैकड़ों ग्रामीण जंगल की ओर गए हैं ताकि माओवादियों से संपर्क कर बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षित वापस लाया जा सके. पूरे मसले पर आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.

बता दें पहले नक्सलियों ने कटेकल्याण क्षेत्र में पुलिसकर्मी के परिजन की हत्या कर दी थी लेकिन नक्सलियों द्वारा अपहरण का यह पहला मामला है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023