Dantewada | कटेकल्याण से टेटम तक 10 किलोमीटर की सड़क पर था नक्सलियों का कब्जा, बिना गोली चलाए जवानों ने कराया खाली, 10 हजार की आबादी भी प्रभावित

दंतेवाड़ा: पिछले 8 सालों से नक्सलियों के कब्जे में रही कटेकल्याण से टेटम तक की सड़क को जवानों ने मुक्त करा लिया है। ग्रामीण आगे आकर नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं इसलिए शायद यहां एक भी गोली नहीं चली और सड़क नक्सलियों से मुक्त हो गया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 20 किलोमीटर की सड़क बनाई गयी थी लेकिन नक्सलियांे ने 8 साल से इस पर अपना कब्जा जमा लिया था। जवान उन तक न पहुंच पाए इसलिए 50 से अधिक जगहों पर उसे काट दिया गया था। लेकिन सीएएफ और डीआरजी के जवानों ने कैंप लगाकर 10 किलोमीटर की सड़क पर बनाए गए 23 गड्ढों को भर रास्ता बहाल करा दिया।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि चूंकि पहले इसी सड़क से होकर अस्पताल ग्रामीण जाते थे लेकिन नक्सलियों के कारण यहां आवाजाही पूर्णतः बंद थी। 10 हजार लोग सड़क बंद होने से प्रभावित थे। जब चूंकि सड़क खुल गयी है लोगों को राहत मिलेगी। न केवल अस्पताल बल्कि राशन दुकान और स्कूल जाने का रास्ता भी आसान हो जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023