SUKMA | नक्सलियों ने पांच अगवा किए गए ग्रामीणों को छोड़ा, आदिवासी समाज ने रिहा करने की अपील की थी

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव से दो दिन पहले 12वीं कक्षा की एक लड़की को अगवा करने वाले नक्सलियों ने पांच लोगों को रिहा कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि ये पांचों लोग सोमवार सुबह कोंटा थाना क्षेत्र के अपने गांव बटेर वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ ग्रामीणों पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया है।

उन्होंने कहा कि नक्सली शनिवार को उन्हें जबरन उनके गांव से लगभग 18 किमी दूर जंगल में ले गए थे, जो कि रायपुर से 470 किमी से अधिक दूर है। लेकिन अभी तक अपहरण के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है।

रविवार दोपहर अपहरण की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में आदिवासी समुदायों की एक छतरी संस्था सर्व आदिवासी समाज ने भी नक्सलियों से इन ग्रामीणों को रिहा करने की अपील की। इस साल जुलाई में उग्रवादियों ने कुंडेड गांव के आठ निवासियों को रिहा करने से पहले दो-तीन दिनों के लिए अपनी कैद में रखा था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023