NGO SCAM : कोर्ट ने लगाई सीबीआई जांच पर रोक, IAS अफसरों सहित अन्य पक्षकारों को मिली राहत

रायपुर। सैंकड़ों करोड़ के NGO घोटाले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल  हाईकोर्ट के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी इस मामले पर कोर्ट ने फिलहाल जांच पर रोक लगाई है।

समाज कल्याण विभाग में हुए सैंकड़ों करोड़ के घोटाले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिये थे। इस आदेश के बाद भोपाल में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कई आईएएस अधिकारी समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पक्षकार बनाया गया था।

इस मामले में हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन खारिज किया जा चुका था। इसके विरोध में राज्य सरकार द्वारा एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढ़ांड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच पर रोक लगाते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023