RAIPUR | 800 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस, NHM का किया घेराव

रायपुर: एनएचएम ने 800 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस थमा दिया है। ये सभी एक एजेंसी के माध्यम से एनएचएम में नौकरी पर रखे गए थे। इसके विरोध में प्रदेशभर से नर्सिंग स्टाफ नया रायपुर में जमा हो रही हैं। वे अधिकारियों से अपनी बात रखेंगे।

प्रदेश के 28 जिलों के जिला अस्पताल में एकम फाउंडेशन व यूनिसेफ द्वारा स्टाफ नर्स व डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति कर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का संचालन किया जा रहा है। इनकी सेवाएं समाप्त कर नई नियुक्तियां करने की तैयारी चल रही है। इससे करीब एक हजार लोग प्रभावित होंगे। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे स्टाफ भी हैं, जो पिछले 6-8 साल से सेवा में हैं। इन्हें निकालकर नई भर्तियां करने की तैयारी चल रही है। इसी के विरोध में स्टाफ नर्स नया रायपुर में सेक्टर-27 स्थित एनएचएम दफ्तर में जमा हो रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023