LOCKDOWNN | अब इस जिले में भी घोषित हुआ लाॅकडाउन, सड़क पर खुद उतरे एसपी और थाना प्रभारी, जानिए कब तक मिलेगी छूट

बिलासपुर: न्यायधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 7 से 16 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित कर दिया है। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो इसलिए एसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी खुद सड़क पर उतरकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्रवाई कर रहे हैं।

यही नहीं मुख्य स्थलों पर बिना मास्क लगाए गए 200 लोगों की पर कार्रवाई भी की गयी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया। दुकानों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस मैंटेन करने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से दुकान-प्रतिष्ठान खोलने की सीमा निर्धारित की दी गयी है। साप्ताहिक बाजार और संडे बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया है। शराब दुकान 7 बजे तक और सिनेमा और मल्टीप्लैक्स को 9 बजे तक किया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023