RAIPUR | स्वसहायता समूहों से मध्याह्न भोजन का काम छीने जाने को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा, BJP विधायक निलंबित

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज राज्य की स्वसहायता समूहों से मध्याह्न भोजन का काम छीने जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ और सदन के गर्भगृह में घुसने की वजह से बीजेपी के 12 विधायक कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित हो गए।

हंगामें की वजह से सदन की कार्यवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी विधायक दल कामरोको प्रस्ताव के माध्य से पूरे मामले पर चर्चा की मांग कर रहा था लेकिन तत्काल काम रोककर चर्चा नही कराए जाने से विपक्ष नाराज होकर हंगामा करने लगा।

हांलाकि शून्य काल में जब इस मामले को उठाया गया तो राज्य सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार पूरे मामले पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन तत्काल चर्चा नही होने से विपक्ष नाराज हो गया।

गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन बनाने का काम राज्य की स्वसहायता समूहों से वापस लेकर बीज निगम के माध्यम से निजी एजेंसी को देने का फैेसला किया गया है जिसकी वजह से राज्य की करीब 30 हजार महिलाओं के हाथ से रोजगार छीनने का खतरा है।  

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023