PCC की बैठक में CM भूपेश ने कार्यकर्ताओं से पूछा, कितनों ने सरकारी योजनाओं की होर्डिंग्स लगाईं? जानिए मामला

रायपुर:

पीसीसी की शनिवार को राजधानी स्थित राजीव भवन में बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं ने अफसरों द्वारा काम न करने की शिकायत की। एक कार्यकर्ता ने सीएम भूपेश बघेल से कहा- बीते 15 साल भाजपा सरकार रही, इसलिए मैदानी अमला हमारी नहीं सुनता। आप उन्हें हटा दीजिए।

इस पर सीएम बघेल ने जवाब दिया- हमारे पदाधिकारी सरकार की योजनाओं  को सही तरीके से धरातल पर नहीं पहुंचा पा रहे हैं। कितनों को हटाएंगे, आप लोग बात करिए काम होगा। बघेल ने नाराज होते हुए कहा- मेरे जन्मदिन पर आपने फ्लैक्स, होर्डिग तो बहुत लगाए, लेकिन ये बताइए कितनों ने सरकारी योजनाओं की होर्डिंग्स लगाईं। ये सुनकर नेता बगले झांकने लगे।

बघेल ने कहा कि भाजपा के 15 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लोगों तक पहुंचाएं। आप अफसरों से बात कर उन्हें अपना बनाएं।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जायज मांगों के लिए वे मुख्यमंत्री से भी लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि बार-बार मेरे पास आने की जरूरत नहीं, क्योंकि मैं जानता हूं कौन काम कर रहा है कौन नहीं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023