BALOD | पुलिस ने किसान के घर मारा छापा, मिली 31 लाख से अधिक की रकम, अब इनकम टैक्स विभाग करेगी जांच

डौंडीलोहारा: पुलिस ने जैसे ही किसान के घर छापा मारा, उसके होश उड़ गए। धीरे-धीरे घर की खोजबीन की तो 31 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुए। एक सामान्य किसान के घर से इतनी बड़ी रकम मिलने से गांव भर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रकम को जब्त कर इस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है।

मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के गिधाली गांव का है। जहां पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की एक सामान्य किसान नितेश कुमार धनगर के घर पैसा रखा हुआ है। पुलिस को खुद भी उम्मीद नहीं थी कि किसान के घर से इतनी बड़ी रकम जब्त होगी। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने दबिश दी तो रकम देखकर पुलिस टीम भी अवाक हो गयी। किसान ने यह पैसे एक सूटकेस मंे रखे हुए थे।

इस मामले में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जब किसान से इस रकम के बारे में बात की तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। हमने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है और जब्त रकम भी उनके सुर्पुद कर दिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023