Balod | डेढ़ साल की मासूम को सिगरेट से जलाने वाला आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, भिलाई के एक होटल में छुपा बैठा था, डीजीपी ने ये दिया आदेश

बालोद: मकान मालकिन की बेटी के पापा न कहने पर सिगरेट से जलाने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस ने भिलाई के होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम उसे लेकर बालोद रवाना हो गई है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं।

इस खबर के मीडिया में आने के बाद डीजीपी ने संवेदनशीलता दिखाई और आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश राय की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया। सिगरेट से दागने की घटना सामने आने के बाद डीजीपी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए उसे सेवा से बर्खास्त करने के भी निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि गुरूवार की रात को आरोपी अविनाश राय नशे में धुत्त घर आया और सामने खेल रही मकान मालकिन की डेढ साल की बेटी को खुद को पापा कहने के लिए बोला। जब मासूम ने मना कर दिया तो उसे मारने के बाद गाली देते हुए सिगरेट से जगह-जगह जला दिया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023