बंदूक में गोली नहीं डाल पाया पुलिसवाला, डीआईजी ने जब पूछा तो दिया अजीबोगरीब तर्क

लखनऊ: यूपी में डीआईजी आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे. इस दौरान एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा. ये देखकर डीआईजी और अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे.

पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए डीआईजी ने सभी की सही ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर फरीदाबाद कोतवाली में डीआईजी आरके भारद्वाज पहुंचे थे. वहां टेस्ट कर रहे थे कि भीड़ अनियंत्रित हो जाए तो कैसे टियर गैस चलाएंगे या नियंत्रण करेंगे.

इस दौरान सब इंस्पेक्टर बंदूक में गोली नहीं भर पाए और नली के रास्ते गोली डालने लगे. वहीं जब डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर से पूछा कि आपने यहां से गोली डाली तो उन्होंने कहा कि इससे चोट नहीं लगेगी. जिसके बाद डीआईजी ने कहा कि वक्त-वक्त पर ट्रेनिंग करवाना बहुत जरूरी है. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023