प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में लिया अहम फैसला? अब मरीजों के इलाज में मदद करेंगे MBBS छात्र, जानिए NEET परीक्षा को लेकर क्या हुआ निर्णय

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संभवतः कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें अंतिम वर्ष में अध्यनरत एमबीबीएस छात्र और नर्सिंग छात्रों को कोविड डयूडी में लगाया जा सकता है और इसके साथ इस वर्ष नीट की परीक्षा को भी टाला जा सकता है।

ऐसी जानकारी मिली है इस दफे एमबीबीएस फाइनल की परीक्षा जल्द कराई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोविड डयूटी में तैनात किए जाएंगे। सोमवार को इस बैठक में लिए गए फैसलों पर अंतिम मुहर लग सकती है। ऐसी खबर भी मिली है कि जो छात्र कोविड डयूटी करेंगे उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

आपको बता दें कि शनिवार को पूरे देश में चार लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन, बेड की उपलब्धता और दवाओं के मसले पर बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक के नतीजों पर आखिरी मुहर लगाना अभी बाकी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023