RAIPUR कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी JNU के समर्थन में उतरें सड़क पर- नारेबाजी करते हुए किया धरना- प्रदर्शन

रायपुर:

नई दिल्ली में JNU में फीस वृद्धि के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन जारी है पुरे देश से विभिन्न विद्यार्थी संघठन एवं विश्वविद्यालयों ने JNU को अपना समर्थन दिया है. छत्तीसगढ़ से अब JNU आंदोलन के समर्थन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सड़क पर उतरे हैं. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए धरना- प्रदर्शन कर रहें हैं. छात्रज्ञों ने नारे लगाते हुए कहा कि महंगी दाल नहीं गलेगी, फीस वृद्धि नहीं चलेगी.

प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का कहना है कि सरकार बातें कुछ और करती है फ़ैसला कुछ और ले रही है. जेएनयू में जो फ़ीस बढ़ाया गया है और इसका विरोध कर रहे छात्रों के साथ जो बर्बरता से पुलिस ने पिटाई की है इसकी हम निंदा करते हैं. जेएनयू में जो आंदोलन हो रहा उसके समर्थन में आज हमने क्लास बंद कर पूर्ण रूप से समर्थन दिया है. ज़रूरत पड़ने पर दिल्ली जाकर आंदोलन करेंगे. बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि सबको समान शिक्षा का अधिकार होना चाहिए. हम सभी छात्र जेएनयू के छात्रों का समर्थन करते हैं. फीस वृद्धि नहीं होनी चाहिए. हम जेएनयू के छात्रों के साथ है. अगर शिक्षा और स्वास्थ्य नहीं दे सकती तो फिर सरकार निक्कमी हैं

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023