रायपुर और भिलाई कोरोना से अभी उबरें भी नहीं की डेंगू का प्रकोप शुरू – निगम और स्वास्थ्य महकमा हुआ सचेत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख शहर रायपुर और भिलाई कोरोना से अभी उबरें भी नहीं हैं की यहाँ डेंगू का प्रकोप भी शुरू हो चूका है। कल रायपुर से डेंगू के 22 नए मरीज़ और भिलाई से 4 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है। कोरोना वायरस के बीच डेंगू की एंट्री से निगम और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

इसी दौरान बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए रायपुर नगर निगम की टीम सभी वार्डों में डेंगू नियंत्रण अभियान चला रहा है। निगम की टीम द्वारा वार्ड के घरों में कूलरों के भीतर जमा पानी को खाली करवाया जा रहा है. साथ पानी जमा नहीं करने की समझाइश दी जा रही है। इसी तरह डेंगू से लड़ने के लिए भिलाई में निगम और बीएसपी के पीएचडी ने अभियान तेज किया है।

बता दें की 2018 में डेंगू से भिलाई में 50 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इसलिए दोनों शहरों में निगम और स्वास्थ्य महकमा सचेत है, और दोनों शहरों में जागरूकता अभियान चला रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023