Raipur Prayagraj Flight : रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू

रायपुर : प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर (Raipur Prayagraj Flight) के लिए अपनी उड़ान का संचालन किया.

राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे. कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराई है. कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है.

इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए (Raipur Prayagraj Flight Fare) में मिल रही है. वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है.

ये भी पढ़ें :-  रायपुर | मरीन ड्राइव के फुटपाथ पर हुई युवक की हत्या : टीएस सिंहदेव बोले - ऐसी बुरी स्थिति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही
खबर को शेयर करें