RAIPUR | देश के बेहतर रहने योग्य शहरों में रायपुर देश में 7वें स्थान पर, इस शहर की पोजिशन नंबर 1

रायपुर: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को देश के बेहतर रहने योग्य शहरों की सूची में 7वें नम्बर पर रखा गया है। इस इंडेक्स में पुणे को देश के नम्बर 1 शहर का स्थान प्राप्त हुआ है।

बता दें कि राजधानी रायपुर ने विगत कुछ वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। पिछले वर्ष भी रायपुर को टॉप 10 शहरों में रखा गया था। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अलग-अलग कैटगरी के स्तंभ वार लिस्ट में रायपुर को भौतिक संसाधनों की उपलब्धता हेतु 5वां स्थान मिला है, साथ ही बिलासपुर को संस्थागत कार्यों के लिए 5वें स्थान पर रखा गया है

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023