बीजेपी के घोषणा पत्र पर आया रमन सिंह का बयान ; क्या बोले ? यहाँ पढ़िए..

रायपुर : चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में आज (3 नवंबर) को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. बताया गया की बीजेपी ने घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए तीन महीने का समय लगाया है. बीजेपी की घोषणा पत्र समिति ने समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया. वहीं बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे बहुत अच्छा बताया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर रमन सिंह का बयान

बीजेपी के घोषणा पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, भाजपा का घोषणा पत्र बहुत अच्छा है. समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है. इस घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है. वहीं घोषणा पत्र समिति में 35 सदस्य थे जिनसे विचार विमर्श के बाद ही पत्र जारी किया गया. बीजेपी के संकल्प पत्र में हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए देने का वादा किया गया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कई ट्वीटस किये हैं. मोदी की गारंटी मतलब छत्तीसगढ़ के विकास की गारंटी हर वर्ग हर क्षेत्र का बदलेगा हाल, छत्तीसगढ़ होगा खुशहाल भाजपा ने बनाया है , भाजपा ही सँवारेगी ।

ट्वीटस यहाँ पढ़िए

https://twitter.com/drramansingh/status/1720421850520678685
https://twitter.com/drramansingh/status/1720419015661916392
https://twitter.com/drramansingh/status/1720400190425960949
https://twitter.com/drramansingh/status/1720394418405114026
ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय भव्या और 3 वर्षीय भविषा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM विष्णुदेव ने दिया आशीर्वाद
खबर को शेयर करें