REWIND 2019 | इन कारों ने मचाई ऑटो बाजार में सबसे ज्यादा धूम, रहीं सबसे ज्यादा डिमांड में

नई दिल्ली : साल 2020 का आगाज़ होने वाला है और इस साल भी कई नई कारें बाजार में आएंगी. लेकिन 2019 में जिन कारों ने बाजार में अपना जलवा बिखेरा और ग्राहकों की पसंद बनीं, जानिए इस खबर में इन कारों के बारे में-

  1. मारुति सुजुकी एसप्रेसो- मारुति की इस कार की कीमत 4.09 लाख से लेकर 5.43 लाख तक है. पेट्रोल पर चलने वाली ये गाड़ी 21.40 किलोमीटर प्रतिलीटर से लेकर 21.70 KMPL तक का एवरेज देती है.
  2. किया सेल्टोस- 2019 में इस एसयूवी गाड़ी का काफी जलवा रहा. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल के वेरीयंट में आती है और 16 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देती है. इस गाड़ी की कीमत 11.07 लाख से लेकर 18.96 लाख तक है.
  3. रेनो ट्राइबर- 2019 में इस गाड़ी की भी काफी चर्चा रही. ये एमयूपी पेट्रोल पर चलती है और 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का एवरेज देती है. इसकी कीमत 5.47 लाख से लेकर 7.4 लाख तक है.
  4. मारुति सुजुकी एल्टो 800- 2019 में काफी नए ग्राहकों ने इस कार को खरीदा. ये गाड़ी पेट्रोल वर्जन के अलावा पेट्रोल-सीएनजी में भी उपलब्ध है. 3.21 लाख से लेकर 4.53 लाख की कीमत वाली ये कार 24.70 से लेकर 33.40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का एवरेज देती है.
  5. एमजी हेक्टर- इस कार ने भारतीय बाजार में साल 2019 में ही दस्तक दी थी. पेट्रोल और डीजल के अलावा इस कार का हाईब्रिड वर्जन भी बाजार में उपलब्ध है. 14.47 लाख से लेकर 20.16 लाख तक की कीमत वाली ये कार 14 से लेकर 17.40 तक का एवरेज देती है.
  6. ह्युंडई वेन्यू- ये कार भी 2019 में ही लॉन्च हुई थी. पेट्रोल और डीजल वाली ये कार इंटरनेट कार के रूप में जानी जाती है. ह्युंडई की ये एसयूवी 7.46 लाख से लेकर 13.16 लाख कीमत की है और 17.50 से लेकर 23.70 तक का एवरेज देती है.
  7. रेनो क्विड- साल 2019 में एक और भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की गई जो है रेनो क्विड. पेट्रोल वर्जन वाली ये कार 23.01 से लेकर 25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का एवरेज देती है. इस कार की कीमत 3.15 लाख से लेकर 5.44 लाख तक है.
  8. मारुति सुजुकी वैगन आर- हैचबैक गाड़ियों में इस कार का अपना ही अलग जलवा है. ये गाड़ी पेट्रोल वर्जन के अलावा पेट्रोल-सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है. 21.50 से लेकर 33.40 तक का एवरेज देने वाली ये गाड़ी 4.81 से लेकर 6.57 लाख कर की कीमत में उपलब्ध है.
  9. मारुति सुजुकी स्विफ्ट- स्विफ्ट के इस नए मॉडल को काफी पसंद किया गया. हैचबैक श्रेणी की ये कार पेट्रोल और डीजल वर्जन में आती है और 22 से लेकर 28.40 तक का एवरेज देती है. इस कार की कीमत 5.2 लाख से लेकर 10.11 लाख तक है.
  10. टोयोटा की फॉर्चयूनर भी 2019 में भारतीयों की पसंदीदा गाड़ियों में रही. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल वर्जन में उपलब्ध है. 33 लाख से 40 लाख तक कीमत वाली ये कार काफी मजबूत और दमदार मानी जाती है.
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023