REWIND 2019 | राजधानी रायपुर में वर्ष 2019 की ऐसी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुईं जिनसे राजधानी दहल उठी, पढ़िए यहाँ…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ष 2019 की ऐसी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुईं जिनसे राजधानी दहल उठी थी. आइये इस जाते साल में इन सभी घटनाओं पर डाले एक नज़र.

  •  2-3 अक्टूबर की रात महादेव घाट रोड स्थित पेट्रोल पंप में हिस्ट्रीशीटर बुल्ठू पाठक की केबल व्यवसायी धर्मेंद्र ठाकुर ने गोली मारकर हत्या की। बुल्ठू ने धर्मेंद्र के बेटे प्रांजल पर चाकू से हमला किया था। बेटे को बचाने के लिए धर्मेंद्र ने गोली मारी।
  •  करोड़ों की सूदखोरी और उगाही के मामले में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज कर रविंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर, उसके भाई रोहित तोमर समेत गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
  • छछानपैरी गांव में हुई गोदावरी देवी की हत्या की फाइल हमेशा के लिए बंद हो गई। दरअसल हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह मंत्री शिव डहरिया के पिता आसाराम डहरिया की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपित संजय सिंह गंगवार को उप्र के गाजियाबाद से पुलिस गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई।
  • ईओडब्ल्यू के डीएसपी जीवन प्रकाश कुजूर के खिलाफ अमानत में खयानत-का केस दर्ज।
  • अंतागढ़ टेपकांड के गवाह फिरोज सिद्दीकी को पप्पू फरिश्ता से 1.90 करोड़ उगाही मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
  • म्यांमार की महिला रशीदा को बच्ची के साथ रायपुर में छोड़कर जेठ-जेठानी भाग गए थे। पुलिस और मुस्लिम समाज ने भटकती महिला को सहारा देकर उसकी बच्ची के दिल की बीमारी का इलाज कराने की पहल की, फिर वापस उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की।
  • गुढ़ियारी के सीता नगर गोगांव में निगरानी बदमाश कमल नारायण साहू की हत्या करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार।
  • बेमेतरा कलेक्टर के सरकारी आवास से लाखों के जेवर व नकदी चोरी, आरोपित पकड़े गए।
  • गोबरा नवापारा पुलिस थाने के मालखाने से जब्तशुदा 84 हजार रुपए, सोने की चेन, चांदी का मेडल, चार मोबाइल समेत करीब डेढ़ लाख का सामान गायब होने के मामले में हेड कांस्टेबल घनश्याम सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज।
  • हिस्ट्रीशीटर अफसर ईरानी की सड़क दुर्घटना में मौत। वह नई होंडा सिटी कार से सड्डू स्थित घर जाते समय विधानसभा रोड सेक्टर थ्री के सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से कार समेत टकरा गया था।
  • कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर डेढ़ करोड़ वसूलने वाली युवती गिरफ्तार, मंगेतर फरार।
  • तीन साल से सउदी अरब में छिपे सिमी आतंकी अजहर उर्फ अजहरूद्दीन हैदराबाद से गिरफ्तार।
  •  80 चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले भील गैंग के सरगना समेत पांच मप्र में गिरफ्तार।
  • टीएमटी ग्रुप के सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्रा से 26.50 लाख रुपए ठगने वाले चार गिरफ्तार।
  • पिकनिक मनाने सिरपुर गए भारत माता स्कूल के नौवीं के दो छात्र खुशदीप सिंह संधू और कुम्हारी के अमन शुक्ला की महानदी में नहाते समय डूबकर हुई मौत से मचा बवाल।
  • अंतगढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार और फिरोज सिद्दीकी ने वाइस सैंपल दिया।
  • टिकरापारा के गोदावरी नगर स्थित एक निजी हॉस्टल में दो बहनों की हत्या करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड की वजह टिक-टॉक वीडियो बना था।
  • माना इलाके में मां-बेटी की हत्या कर लाश जलाने वाले प्रेमी को पुलिस ने भाटापारा से पकड़ा।
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023