RAIPUR | प्रदेश में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, कोरोना को मात देने के बाद हुआ संक्रमण, एम्स में चल रहा था इलाज

रायपुर: ब्लैक फंगस संक्रमित दूसरी मरीज की भी मौत हो गयी है। यह प्रदेश में दूसरी और एम्स रायपुर में पहली मौत है। कोरिया में रहने वाली महिला की ब्लैक फंगस की मौत को नोडल अधिकारी डाॅ अजय बेहरा ने भी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ सिविल लाइन में रहने वाली करूणा वर्मा को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। महिला कोरोना पाॅजीटिव थी जो इलाज के बाद ठीक हो गयी थी। पांच दिन पहले ब्लैक फंगस के चलते उसका ऑपरेशन भी किया गया था लेकिन कॉर्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत हो गई है।

आपको बता दें कि वर्तमान में ब्लैक फंगस के कारण 61 मरीज भर्ती हैं। उनमें से 12 मरीजों के आंख, कान, जबढ़ा मस्तिष्क का ऑपरेशन हो चुका है। इस ऑपरेशन में लिए एम्स में डाॅक्टरों की अलग टीम बनी हुई है। जिसकी अगुवाई स्वयं एम्स के डारेक्टर डॉ नितिन नागलकर कर रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023