Entertainment | Shark Tank… हैं इतने करोड़ के मालिक, जानिए सबसे अधिक किसकी है नेटवर्क, इस शार्क की सबसे कम है कमाई

नई दिल्लीः ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ (Shark Tank India 2) शार्क जज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी पॉपुलैरिटी सेलेब्स के साथ-साथ ऑडियंस के बीच खूब है. शार्क जजों ने अपने बिजनेस आइडिया से करोड़ों रुपए कमाए हैं. शो में वह नए-नए बिजनेस आइडिया में निवेश कर रहे हैं. इन निवेश के जरिए भी वह करोड़ों कमा रहे हैं. यहां हम आपको उनकी कुल प्रॉपर्टी के बारे में बता रहे हैं.

 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन काफी चर्चा में हैं. शो शार्क जजों के वन-लाइनर्स, अनोखी डील और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. शार्क जजों- विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमित जैन और नमिता थापर ने अपने बिजनेस से ज्यादा इस शो से पॉपुलैरिटी हासिल की है. हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ, संघर्ष, करियर और नेटवर्थ जानने के इच्छुक हैं. यहां हम आपको इन जजों की अनुमानित नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @amitjain_cardekho/namitathapar/vineetasng)

‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन काफी चर्चा में हैं. शो शार्क जजों के वन-लाइनर्स, अनोखी डील और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. शार्क जजों- विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमित जैन और नमिता थापर ने अपने बिजनेस से ज्यादा इस शो से पॉपुलैरिटी हासिल की है.

हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ, संघर्ष, करियर और नेटवर्थ जानने के इच्छुक हैं. यहां हम आपको इन जजों की अनुमानित नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं.

 अमित जैन शार्क 'टैंक इंडिया 2' सीजन की सबसे नए शार्क जज हैं. उन्होंने अशनीर ग्रोवर की जगह ली है. अमित कार देखो के मालिक हैं. वह पिछले 15 साल बिजनेस कर रही हैं. ईटाइम्स के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ कंपनी की शुरुआत की थी. अमित की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @amitjain_cardekho)

अमित जैन शार्क ‘टैंक इंडिया 2’ सीजन की सबसे नए शार्क जज हैं. उन्होंने अशनीर ग्रोवर की जगह ली है. अमित कार देखो के मालिक हैं. वह पिछले 15 साल बिजनेस कर रही हैं. ईटाइम्स के मुताबिक, उन्होंने साल 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ कंपनी की शुरुआत की थी. अमित की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपये है.

 नमिता थापर एक मल्टीनेशनल दवा कंपनी एमक्योर की सीईओ हैं. उन्होंने कई स्टार्ट अप और बिजनेस में निवेश किया है. उनकी कुल प्रॉपर्टी 600 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @namitathapar)

नमिता थापर एक मल्टीनेशनल दवा कंपनी एमक्योर की सीईओ हैं. उन्होंने कई स्टार्ट अप और बिजनेस में निवेश किया है. उनकी कुल प्रॉपर्टी 600 करोड़ रुपये है.

 शार्क जज पीयूष बंसल एक 'लेंसकार्ट' ब्रांड के सीईओ हैं. उन्होंने अमेरिका में एक फर्म में काम करने के बाद साल 2010 में कंपनी की स्थापनाय की थी. उनकी अनुमानित कुल प्रॉपर्टी लगभग 600 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @peyushbansal)

शार्क जज पीयूष बंसल एक ‘लेंसकार्ट’ ब्रांड के सीईओ हैं. उन्होंने अमेरिका में एक फर्म में काम करने के बाद साल 2010 में कंपनी की स्थापनाय की थी. उनकी अनुमानित कुल प्रॉपर्टी लगभग 600 करोड़ रुपये है.

 विनीता सिंह आईआईटी और आईआईएम की स्टूडेंट रही हैं. वह एक पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड की को-फाउंडर हैं. उनकी अनुमानित प्रॉपर्टी 300 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @vineetasng)

विनीता सिंह आईआईटी और आईआईएम की स्टूडेंट रही हैं. वह एक पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड की को-फाउंडर हैं. उनकी अनुमानित प्रॉपर्टी 300 करोड़ रुपये है.

 'शार्क टैंक इंडिया 2' के शार्क जज अनुपम मित्तल इस सीजन के सबसे पॉपुलर हैं. वह अपने दिलकश जवाबों और स्टाइल से लाइमलाइट चुरा लेते हैं. वह वेडिंग पोर्टल साइट के सीईओ हैं. अनुपम की कुल प्रॉपर्टी 185 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @anupammittal.me)

‘शार्क टैंक इंडिया 2’ के शार्क जज अनुपम मित्तल इस सीजन के सबसे पॉपुलर हैं. वह अपने दिलकश जवाबों और स्टाइल से लाइमलाइट चुरा लेते हैं. वह वेडिंग पोर्टल साइट के सीईओ हैं. अनुपम की कुल प्रॉपर्टी 185 करोड़ रुपये है.

 अमन गुप्ता बोट इंडिया के मालिक हैं. उनकी कंपनी हेडफोन, ईयरफोन, ट्रैवल गैजेट और स्पीकर्स बनाती हैं. उन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2015 में की थी. उनकी कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये है. (फोटो साभारः Instagram @boatxaman)

अमन गुप्ता बोट इंडिया के मालिक हैं. उनकी कंपनी हेडफोन, ईयरफोन, ट्रैवल गैजेट और स्पीकर्स बनाती हैं. उन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2015 में की थी. उनकी कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023