RAJNANDGAON | शिक्षिका पर दुर्व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों ने बीईओ से की शिकायत

राजनांदगांव: डोंगरगांव के ग्राम बम्हनीभाठा प्राथमिक शाला की शिक्षिका पर बच्चों और उनके परिजनों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस संबन्ध में ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बीईओ से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीईओ ने टीम बनाकर शिकायत की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बम्हनीभाठा के सरपंच देवसिंह साहू, जनपद सदस्य विरेंद्र साहू, कमलेश्वरी, नोहर, गिरवर, बलदाउ राम पटेल, हेमंत साहू, राजकुमार, कृष्ण कुमार व रामेश्वरी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका सुनीता सहारे प्रभारी प्रधान पाठिका की जिम्मेदारी भी संभाल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका सहारे नियमित स्कूल में उपस्थित नहीं रहती, शिकायत लेकर पहुंचे तो उल्टे पालकों के साथ दुर्व्यवहार करती है।

इस संबन्ध में बीईओ रोहित लाल पात्रे ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। जांच के बाद स्थिति साफ होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023