RAIPUR | सीजी टीका एप में आयी तकनीकी दिक्कतें, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जल्दबाजी में की एप की शुरूआत

रायपुर: सीजी टीका एप की तकनीकी दिक्कतों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए जल्दबाजी में एप को शुरू करना पड़ा। दिक्कतें आ रही है पर उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और वैक्सीनेशन सेंटर भी इसमें कुछ नहीं कर सकती। भारत सरकार की ओर से ज्यादा वैक्सीन उपलध नहीं करायी जा रही है। वैक्सीन वर्गीकरण को लेकर श्री सिंहदेव ने का कि मैंने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि आबादी के अनुसार वैक्सीन का वर्गीकरण होना चाहिए। स्वीकृति मिलने पर सरलीकरण होगा।

श्री सिंहदेव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले ही फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया गया है। यदि वो काम छोड़ने की धमकी दे रही हैं तो वे काम छोड़ सकती हैं, नई भर्तियां की जाएंगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023