LOCKDOWN | प्रदेश के एक और जिले में लाॅकडाउन की घोषणा, 12 अप्रैल से 10 दिनों तक होगा प्रभावी, कलेक्टर ने आम आदमी को दी थोड़ी सी राहत

कोरबा: 12 अप्रैल से इस कोरबा में भी लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है। 10 दिन के लिए हुए लाॅकडाउन में आम लोगों को कुछ देर की राहत मिलेगी। दूध, न्यूजपेपर, सब्जी दुकानों के समय निर्धारित किए गए हैं। इस बाबत कलेक्टर किरण कौशल बैठक ले रही है। जिसके बाद गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से लगने वाला लाॅकडाउन 10 दिनों तक प्रभावी होगा। इससे पहले कलेक्टर ने बाजारों के वक्त और नाईट कर्फ्यू के जरिए कोरोना पर लगाम लगाने की कोशिश की थी, जिसके बाद भी संक्रमण बढ़ रहा था।

कलेक्टर ने बैठक लेने के बाद लाॅकडाउन करने का फैसला लिया। कल कोरबा में 523 संक्रमितों की पहचान हुई। जिले में 2311 एक्टिव केस हैं, वहीं 146 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर, बालोद और कोरिया में लाॅकडाउन की घोषणा की जा चुकी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023