RAIPUR | प्रदेश में गहराया अकाल का संकट, बारिश न होने से खेतों में पड़ी दरारें, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

रायपुर: सावन बीत गया और भादो आ गया लेकिन इस दफे प्रदेश की धरती बारिश कम होने की वजह से सूखती जा रही है। यह समय खेती का है और पानी कम होने की वजह से किसानों के माथे पर पसीने की बूंदे छलकने लगी हैं। उन्हें आकाल पड़ने की चिंता सता रही है। सूखे का संकट गहराता जा रहा है और मौसम विभाग ने भी कह दिया है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद किसान परेशानी में आ गया गए हैं। खेतों में दरारे आने लगी हैं। यदि कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो खेत सूख जाएंगे और फसल बर्बाद हो जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है और 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। किसानों की माने तो इस समय वह बारिश की बाट जोह रहे हैं। यदि बारिश नहीं हुई तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मौसम विज्ञानी ने केआर साहू के अनुसार बारिश के लिए अभी कुछ दिनों तक सिस्टम ही नहीं बन रहा है। स्थानीय प्रभाव से एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है लेकिन प्रदेश में फिलहाल बारिश नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में केवल सुकमा में अच्छी बारिश हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023