छत्तीसगढ़ में कोरोना की तबाही बेलगाम | 53 लोगों की मृत्यु हुई – 10310 नये मरीज मिले : जिलेवार स्तिथि यहाँ देखें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तबाही बेलगाम हो चुकी है. भयानकता इतनी की हर रोज़ मौत के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहें है. संक्रमितों की संख्या से शायद ही कोई भयभीत नहीं हुआ होगा. हर दिन, हर पल संक्रमित हो जाने का खौफ दिलों में बस गया है. आज का दिन भी आंकड़ों के लिहाज़ से भयानक रहा. आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10310 नये मरीज मिले हैं तो वहीँ 53 लोगों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज अब 3.96 लाख से पार हो गये हैं.प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 58883 हो गये हैं वहीं 2609 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं.

जिलेवार स्तिथि

जिलेवार स्तिथि की बात करें तो राजधानी रायपुर और दुर्ग में हालात अति गंभीर हैं. रायपुर में आज 3302 कोरोना के नये मरीज मिले हैं तो दुर्ग में 1664 नये मरीज दर्ज़ हुए हैं. राजनांदगांव में 873,वहीं बालोद में 316, बेमेतरा में 308, कवर्धा में 250, धमतरी में 219, बलौदाबाजार में 427, महासमुंद में 407, गरियाबंद में 155, बिलासपुर में 600, रायगढ़ में 153, कोरबा में 269, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, जांजगीर में 171, मुंगेली में 117, सरगुजा में 240, कोरिया में 117, सूरजपुर में 140, जशपुर में 167 मरीज मिले हैं।

मृत्यु के आंकड़ें

रायपुर में 24 घंटे में 27 लोगों की जान गयी है, वहीं दुर्ग में 6, बेमेतरा में 4, बिलासपुर में 7,गरियाबंद में 3, रायगढ़ में 2, बेमेतरा में 4, राजनांदगांव, कवर्धा, धमतरी और कोरबा में 1-1 मौत हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023