RAIPUR | कोरोना की भयावह स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने जतायी चिंता, कहा- लाॅकडाउन को लेकर कलेक्टर को लेना चाहिए जल्द फैसला

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रिकाॅर्ड कायम कर रहे हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चिंता जाहिर की है। श्री सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को लाॅकडाउन को लेकर निर्णय लेने का अधिकार दिया है तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें फैसला लेना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि- मैं पिछले 10 दिनों से कह रहा हूं कि स्थिति गंभीर है और कलेक्टर को लाॅकडाउन को लेकर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। देर होती जा रही है और देर ज्यादा नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 9 हजार 921 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रायपुर जिले में ही 2821 कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं 26 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अब तक 3 लाख 29 हजार 408 लोग ठीक हो चुके है। अभी तक 4 हजार 416 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हजार 445 है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023