RAIPUR | छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने को लेकर प्रमुख सचिव ने दिया ये संकेत, जानिए स्कूलों को लेकर क्या लिया जाएगा फैसला

रायपुर: कोरोना संक्रमण की रफतार पिछले कुछ दिनों में कम हुई है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या प्रदेश में सरकार स्कूल खोलने का विचार कर रही है। मुंगेली में शिक्षकों को स्कूल आने का आदेश भी जारी किया जा चुका है। पर बाकी जिलों पर स्थिति साफ नहीं है। इस बारे में स्कूल शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जिले के हालातों को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय कलेक्टर करेंगे।

श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार ने फिलहाल सभी शासकीय कार्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ खोले जाने का आदेश दिया है। स्कूलों में भी शिक्षकों को बुलाना अलग है और बच्चों को बुलाना अलग है। कलेक्टर अपने जिले के हालत देखते हुए बच्चों को बुलाने का निर्णय कर सकते है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023