RAIPUR | ना मार्च पास्ट होगा और ना ही सांस्कृतिक आयोजन, आमजन के प्रवेश पर भी लगाई रोक, जानिए कैसा होगा इस बार का गणतंत्र दिवस

रायपुर: कोरोना की बढ़ते संक्रमण के के कारण इस बार भी गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। परेड और मार्च पास्ट को भी स्थगित कर दिया गया है। इस दफे केवल राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और पदक विजेताओं का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इस बार सिर्फ गॉड ऑफ ऑनर होगा और पदक विजेताओं को पदक दिए जाएंगे, कोई भी बिना मास्क के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रवेश नहीं कर सकेगा। दर्शक दीर्घा में भी कम लोग नजर आएंगे क्योंकि आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि रायपुर के पुलिस ग्राउंड में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना की वजह से बीते साल से यह परंपरा टूट गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023