DANTEWADA | सरेंडर करने वाले नक्सली प्रेमी जोड़ों के लिए यह वेलेंटाइन खास, आज 14 जोड़ें बधेंगे परिणय सूत्र में, पुलिस के जवान बनेंगे बराती

दंतेवाड़ा: पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली आज यानी वेलेंटाइन डे के खास मौके पर परिणय सूत्र में बधेंगे। 14 जोड़ों के लिए पुलिस के जवान बराती बनेंगे तो वहीं अफसर घराती बनकर बरातियों का स्वागत कर कन्याओं का कन्यादान करेंगे। आपको बता दें कि कारली हैलीपेड के पास मंडप बनेगा। इस शादी के लिए सरेंडर किए हुए नक्सलियों के परिवारों को भी निमंत्रण भेजा गया है। धूम धड़ाके, नाच गाने के साथ शांति कुंज बारात निकलेगी और आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी होगी।

आपको बता दें कि लोन वर्राटू के अंतर्गत सभी प्रेमी जोड़ों ने सरेंडर किया है। इनका कहना है कि संगठन में रहते हुए हम धूमधाम से शादी नहीं कर पाते और न ही एक सामान्य जनजीवन जी पाते । हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी ऐसी धूमधाम से शादी होगी और अफसर इस शादी के गवाह होंगे।

इनकी शादी होगी
सोमडू उर्फ नवीन वेट्टी संग जोगी माड़वी, चांदूराम सेठिया संग सोनमती, वासू उर्फ कोसा कोवासी संग सुको मंडावी, अजय कुमार मंडावी संग सरिता कश्यप, दुलगो मंडावी संग कुमली कश्यप, रतन मंडावी संग जानकी कश्यप, गुड्डू मरकाम संग भूमे कोडोपी, हिड़मा कुंजामी संग कमली मिडियामी, लखमू हेमला संग मुन्नी वेको, रमेश सोरी संग सरिता कुंजाम, बुधराम कोवासी संग रैमती बारसे, कमलेश उर्फ मोटू संग दशमी मंडावी, दिनेश उर्फ मनीराम अलामी संग रोशनी कश्यप।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023