BILASPUR | फर्जी बैंक अफसर बनकर LIC अफसर से हजारों की ठगी, जानिए कैसे शिकार बनाते हैं ये शातिर ठग

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी का कारोबार इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। इस ठगी के शिकार न केवल बुजुर्ग या कम पढ़े-लिखे हो रहे हैं बल्कि अफसर भी इन शातिरों के चंगुल में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के मुंगेली से सामने आ रहा है। जहां एलआईसी में अफसर से फर्जी के्रेडिट कार्ड के नाम पर 84 हजार की ठगी कर ली गयी।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम मनोजीत डे है, वह मुंगेली में पदस्थ है। मनोजीत एलआईसी में असिस्टेंट एडमिस्ट्रेटिव अफसर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया की 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक बैंक अधिकारी का फोन आया और उसने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड चालू रखने के लिए प्रतिवर्ष 24 हजार देने होंगे, नहीं तो क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा। मनोजीत ने तुरंत पेमेंट देने की बात कही तो ठग ने उनसे कार्ड नंबर और मोबाइल पर आया ओटीपी ले लिया।

जिसके बाद मनोजीत के एकाउंट से 84,331,83 रूपये की खरीददारी कर डाली। जब मनोजीत के खाते से 12 जनवरी को जब पैसा कटा तो उन्हें ठगी होने का पता चला। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023