रायपुर:
सावन लगे हुए एक हफ्ता होने जा रहा है, लेकिन देखिए किस तरह से मानसून रूठा हुआ है। दो जुलाई को आखिरी बार अच्छी बरसात हुई थी, तब पारा 23 डिग्री जा पहुंचा था, मगर इसके बाद से पारा चढ़ते हुए 37 डिग्री तक जा पहुंचा और 20 दिनों से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पर्याप्त बारिश नहीं होने पर राज्य में सूखे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
सावन में पंखे तक बंद हो जाते थे, क्योंकि जाड़ा लगता था। अभी पंखा, कूलर, एसी सब चल रहे हैं। वह भी धुआंधार। दिन में पारा सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक बना हुआ है तो रात में भी 25 से 28 डिग्री के बीच है। हालात मानसून ब्रेक जैसे हैं, मगर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने से मानसून ब्रेक नहीं कहलाएगा। सोमवार को जगदलपुर में 11 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मगर इसके उलट मैदानी इलाकों में सूखे के हालात हैं। जहां-जहां बारिश हुई थी, उन जिलों में बारिश के आंकड़े तेजी से औसत बारिश के नीचे पहुंच रहे हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। जिलों में बारिश के नामो-निशान तक नजर नहीं आ रहे। नदी-नाले, तालाब, झील, झरना सब कुछ सूखा पड़ा है। अब पूरी उम्मीद अगस्त, सितंबर है कि भरपाई हो जाए।
जिलों का तापमान का हाल
जिले- तापमान
- रायपुर- 35.2
- बिलासपुर- 35.2
- पेंड्रा- 34.2
- अंबिकापुर- 33.6
- जगदलपुर- 33.6
- दुर्ग- 34.6
- राजनांदगांव- 36.0
28-29 तक बारिश का पूर्वानुमान
प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच-छह दिनों में बारिश नहीं होगी। 28, 29, 30 तक एक सिस्टम सक्रिय होता दिखाई दे रहा है,इससे बारिश हो सकती है। बस कोई व्यवधान न पैदा हो।