गरियाबंद: ” एक शाम शहीदों के नाम” गणतंत्र दिवस की संध्या रायपुर से पहुंचे विभिन्न कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जिसके बाद सन्ध्या 7बजे से लगातार 10:00 बजे तक समा बन्धा रहा लोगों ने देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत होकर खूब आनंद लिया और तालियां बजाई कर झूमे और नाचे भी इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नगर पालिका के अध्यक्ष गाफ्फू मेमन को जिन्होंने योगेश अग्रवाल के साथियों के सहित अन्य कलाकारो को गरियाबंद बुलवाकर एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झूमने को मजबूर कर दिया
बिती संध्या लंबे समय के बाद गरियाबंद के लोगों को एक बेहतरीन कार्यक्रम देखने को मिला अवसर था गणतंत्र दिवस की संध्या दरसल नगर पालिका चुनाव जीतने के बाद गाफ्फू मेमन ने शहीदों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन करने का युवाओं को वचन दिया था उसी के अनुरूप वह एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर गांधी मैदान में संध्या 7:00 बजे से जारी यह कार्यक्रम 3 घंटा तक लगातार जारी रहा जहां लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया और खूब झूम कर तालियां बजाकर आनंद लिया दरसल लगभग 3 साल पूर्व एक ऐसा ही कार्यक्रम का आयोजन गरियाबंद में किया गया था जिसके बाद से लोगों की मांग थी कि गरियाबंद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसके चलते इसका बीड़ा नगर पालिका अध्यक्ष ने उठाया और आज इसे पूरा किया इस अवसर पर रायपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति योगेश अग्रवाल के साथ ही गरियाबंद एडिशनल एसपी रघुनंदन राठौर के साथ लगभग सभी पार्षदों ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया लगातार 10:00 बजे रात तक जारी इस कार्यक्रम में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया झूम कर नाचे गाए और तालियां बजाते रहे यह शहीदों के नाम एक काम लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा