सिद्धू के इस्तीफे पर फैसला आज ; कैप्टन ही इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे

चंडीगढ़:

पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर फैसला अब एक दिन के लिए और टल गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से देर शाम ही लौटे हैं। ऐसे में वह पहले ही कह चुके हैं कि सिद्धू का इस्तीफा पढ़ने के बाद ही वह कोई फैसला लेंगे।

सीएम के दिल्ली से देर शाम लौटने की वजह से सिद्धू के इस्तीफे पर लिए जाने वाला फैसला एक दिन के लिए टल गया है। अब यह फैसला वीरवार को लिया जाएगा। इतना ही नहीं वीरवार को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग को भी अब 24 जुलाई की रख दी है। सीएम अपने दो दिनों के दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले। लेकिन उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई।

माना यह जा रहा था कि कैप्टन अपने दिल्ली दौरे के दौरान राहुल से मिल कर सिद्धू के इस्तीफे पर चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। लेकिन राहुल गांधी से कोई मुलाकात नहीं होने के बाद अब यह माना जा रहा है कि कैप्टन ही इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें :-  रायपुर - अहमदाबाद डायरेक्ट फ्लाइट अब होगी रोज़ाना - एयर फेयर यहां देखिये
खबर को शेयर करें