BIJAPUR | नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, परिवार के सामने ही चाकू और कुल्हाड़ी से मार डाला, साली की शादी में शामिल होने गए थे

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। यहां पर एक बीजेपी नेता की उसके परिजनों के सामने ही चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना बीजापुर के आवापल्ली क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक नीलकंठ कक्केम के पिछले 15 सालों से उसूर के मंडल अध्यक्ष थे। साली की शादी की वजह से अपने पैतृक गांव आवापल्ली थाना क्षेत्र के पेंकरम गांव आये थे।

शादी के समारोह की तैयारी चल ही रही थी कि नक्सलियों ने बीजेपी नेता की चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं शादी वाले घर मे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद मौके पर बीजापुर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें :-  रायपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची ; नाम देखिये यहाँ...
खबर को शेयर करें