RAIPUR | मुख्यमंत्री की कलेक्टरों को दो टूक, कहा- जल्द ही रिव्यू किया जाएगा, कमजोर परफाॅर्मेंस वाले कलेक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

रायपुर: राजस्व संबंधी मामलों में सरकार के निर्देशों को गंभीरता से न लिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया है। ऐसे कलेक्टरों से उन्होंने दो टूक कहा है, जल्द ही इसका रिव्यू किया जाएगा। और कमजोर परफार्मेंस वाले कलेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री का कहना है, लगातार निर्देश दिये जाने के बाद भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा है कि कलेक्टरों को यह निर्देशित किया जाये कि फरवरी में नामान्तरण, सीमांकन, डायवर्सन भूमि आवंटन, व्यवस्थापन तथा फ्री होल्ड प्रकरणों के साथ ही अवैध निर्माण का नियमितिकरण तथा नगरीय निकायों को 1 रूपये प्रति वर्ग फीट की दर से भूमि आवंटन संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी, उसमे जिन कलेक्टरों परफार्मेंस कमजोर होगा, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

ये भी पढ़ें :-  रायपुर (दक्षिण) उप-निर्वाचन : आदर्श आचार संहिता आज से प्रभावी ; चार नाकों की हुई स्थापना
खबर को शेयर करें