CG NEWS | बिना अनुमति प्रचार करने निकली रेणुका सिंह को निर्वाचन अधिकारी से फिर मिला नोटिस, जानिए पूरा मामला

मनेन्द्रगढ़: (Manendragarh) भरतपुर Bharatpur से भाजपा (BJP) की प्रत्याशी रेणुका सिंह (Renuka Singh) को नोटिस जारी हुआ है. 10 दिन में रेणुका सिंह (Renuka Singh) को ये तीसरी बार नोटिस मिला है. आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में रेणुका सिंह (Renuka Singh) को नोटिस जारी हुआ है.

भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा (BJP) की प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस पत्र जारी किया गया है.

बता दें की रेणुका सिंह को 10 दिनों के भीतर तीसरी बार नोटिस मिल चूका है. रेणुका सिंह के द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था. जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी. जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023