मेकाज के डाक्टरों को भी सता रहा कोरोना का डर ; 19 डाक्टर व 5 अन्य ने काम करने से किया इंकार – नोटिस जारी

जगदलपुर: कोरोना के खतरे के बीच एक ओर पूरी दुनिया के डाॅक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों के इलाज करने में जुटे हुए हैं। जिन डाॅक्टरों ने प्रैक्टिस छोड़ दी है वे भी वापस काम करने में लगे हुए हैं । दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के 19 ऐसे डाॅक्टर हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान कोरोना डिपार्टमेंट में काम करने से मना कर दिया है।

डाक्टरों के आलावा पांच अन्य स्टाफ ने भी काम पर नहीं आने की बात अफसरों को कह दी है। यही नहीं इन डाॅक्टरों ने न सिर्फ काम करने से मना किया बल्कि काम नहीं करने का एक मेल सीधे डीएमई को भेज दिया।

जब बात मेकाज परिसर से निकलकर डीएमई रायपुर तक पहुंची तो इसे डीएमई ने गंभीरता से लिया। सूत्रों के अनुसार डीएमई ने इस मामले में डीन यूएस पैंकरा पर भी नराजगी जताई। इसके बाद मेकाज के डीन ने सभी डाॅक्टरों को एक नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर काम नहीं करने के मामले में जवाब देने काे कहा है। ऐसा नहीं करने पर सर्विस बुक में इस अनुशासनहीनता की जानकारी दर्ज करने की बात भी नोटिस में लिखी है।

ये है नोटिस

डीन ने डाॅक्टरों को जो नोटिस जारी किया है उसमें लिखा गया है कि डीएमई के निर्देशानुरसार आप सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस में लिखा गया है कि प्री क्लिनिकल और पैरा क्लिनिकल विभागों के डाॅक्टरों की ड्यूटी कोरोना हास्पिटल के फीवर क्लिनिक में लगाई गई है आप में से किसी की भी ड्यूटी कोविड-19 के आईसोलेशन वार्ड में नहीं लगाई है वहां विशेषज्ञ डाॅक्टरों को तैनात किया गया है। आप सभी के पास एमबीबीएस की बेसिक डिग्री है। आप सभी ने सामूहिक रूप से डीएमई को असहयोगात्मक रैवैय्ये वाला मेल किया है चूंकि अभी प्रदेश में एस्मा लगा हुआ है और ऐपिडमिक एक्ट 1897 प्रभावी है। ऐसे में आपके द्वारा किये गये कृत्य को क्यों न आपी सर्विस बुक में रिकार्ड किया जाये।

इन डाॅक्टरों को नोटिस जारी

जिन डाॅक्टरों ने काम करने से मना किया है उनमें प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और प्रदर्शक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये डाॅक्टर कोरोना हास्पिटल में सिर्फ विशेषज्ञ डाॅक्टरों से ही काम करवाने की मांग कर रहे हैं। इन डाॅक्टरों को नोटिस हुआ जारी ।

  • डॉ पी देवदास प्राध्यपक (एनाटॉमी )
  • डॉ सनत शर्मा प्राध्यापक (फार्मोकालाजी)
  • डॉ टीकू सिन्हा सह प्राध्यापक (पीएसएम)
  • डॉ नित्या ठाकुर सहा प्राध्यापक (पैथालाजी)
  • डॉ दीपिका ध्रुव सहा प्राध्यपक (पैथालाजी)
  • हिमांशु सराठे प्रदर्शक (बायोकेमेस्ट्री)
  • पीएस गिरिश कुमार प्रदर्शक (बायोकेमेस्ट्री)
  • चौधरी गोपीकृष्ण प्रदर्शक (बायोकेमेस्ट्री)
  • डॉ महेंद्र जैसवाल सहा प्राध्यपक (फार्मोकालाजी)
  • लक्षमीकांत उमाटे सहा प्राध्यपक (पीएसएम)
  • डॉ ज्योतिंद्र साहू सहा प्राध्यापक (बायोकेमेस्ट्री)
  • डॉ राज शर्मा सहा प्राध्यापक (फार्मोकालाजी)
  • डाॅ एएस ठाकुर प्राध्यापक (बायोकमेस्ट्री)
  • डॉ एसके द्धिवेदी सहा प्राध्यापक (फीजियोलाजी)
  • डॉ कस्तूरी चिखलिकर सहा प्राध्यापक (पैथोलाजी)
  • डॉ कल्पना नायक सहा प्राध्यापक (पैथोलाजी)
  • डॉ माया रामटेके प्रदर्शक (फार्मोकालाजी)
  • डॉ आरके शर्मा सहा प्राध्यापक (फीजियोलॉजी)
  • एम रविकांत प्रदर्शक (बायोकमेस्ट्री)
  • डॉ रत्ना अग्रवाल सहा प्राध्यापक (फार्मोकालाजी)
  • डॉ अखिलेश बड़गे प्रदर्शक (पीएसएम )
  • डॉ अशोक पाल पैंकरा प्रदर्शक (फार्मोकालाजी)
  • डॉ मीत कृष्णा सहा प्राध्यापक (एनाटॉमी)
  • डॉ बीपी टिकिरिहा प्राध्यापक (फिजियोलॉजी )
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023