आज प्रदेश में 2637 नए संक्रमित मरीज़ों की हुई पहचान, रायपुर से 395 मरीज़ मिलें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कुल 2637 पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल से 609 और होम आइसोलेशन से 1983 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 118790 तक पहुंच गई है, जिनमें से 29693 एक्टिव केसेस हैं. वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 रही.

जिलों में शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज़ रायपुर में मिले हैं रायपुर में आज 395 और उसके बाद दुर्ग में 362 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा रायगढ़ में 218, जांजगीर-चांपा में 200, कोरबा में 179, बिलासपुर में 158, राजनांदगांव में 152, बलौदाबाजार में 117 संक्रमित पाए गए हैं

कोरोना से शुक्रवार को जिन पांच लोगों की मौत हुई , उनमें से दो रायपुर के बुजुर्ग थे. इसके अलावा जांजगीर-चांपा के एक 19 वर्षीय युवक की मेकाहाला में मौत हुई. कांकेर में 48 वर्षीय पुरुष की स्थानीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में तो सरजुगा में एक 59 वर्षीय व्यक्ति की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हुई.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023