लाइफस्टाइल डेस्क : सूर्य के उत्तरायण और दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को मनाया जाएगा. कोविड के प्रकोप को झेलने के बाद अब नए साल का यह पहला त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा. मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों का शुभारंभ हो जाता हैं और इस पर्व से दिन लंबे होने लगते हैं.मकर संक्रांति देश में अलग अलग अंदाज में मनाया जाता हैं.
उत्तर भारट में लोहड़ी के नाम से, दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से मनाया जाता हैं. इस पर्व को गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण के नाम से जाना जाता हैं. वहीं गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान रंग-बिरंगे पतंगों से आसमान गुलजार हो जाता हैं साथ ही घर के बाहर आंगन की शोभा बढ़ाने के लिए कलरफूल रंगोली बनाई जाती हैं. आमतौर पर किसी भी खास पर्व पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है और रंगोली से पर्व की शुभता बढ़ती है. आप भी अपने घर के बाहर रंगोली के खूबसूरत डिजाइन से सजा सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक और मनमोहक रंगोली डिजाइन्स के वीडियो, जिनकी मदद से आप रंगोली के ये डिजाइन बेहद आसानी से बना सकते हैं.