आवासीय विकास की अनुमति के लिए एकल खिड़की प्रणाली के संचालन पर कार्यशाला, विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी

रमेश गुप्ता

भिलाई : आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आवासीय विकास की अनुमति के लिए ऑनलाइन एकल खिड़की प्रणाली के बेहतर संचालन के लिए प्रथम चरण दुर्ग भिलाई क्रेड़ाई के सहयोग से आज होटल अमित इंटरनेशनल में कार्यशाला हुई। वहीं दूसरे चरण की कार्यशाला समय सीमा की बैठक के बाद अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। कार्यशाला में कॉलोनी टाउनशिप के विकास के लिए अनापत्तियों तथा अनुमतियों के सरलीकरण के संबंध में नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के संयुक्त संचालक संदीप बागडे व दुर्ग के संयुक्त संचालक विनित नायर द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार कॉलोनी की अनुमति के लिए एकल खिड़की प्रणाली के तहत 100 दिनों में अनुमोदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। शासन द्वारा एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार कर सीजी आवास पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आवासीय विकास की अनुमति के लिए विकसित इस ऑनलाइन एकल खिड़की प्रणाली कर शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 नवंबर 2019 को किया था। शासन की मंशा के अनुसार इसके बेहतर संचालन के लिए कॉलोनी विकास की अनुमति से जुड़े समस्त विभागों को समय समय पर सेमीनार के माध्यम से प्रशिक्षित करने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में इस प्रणाली से जुड़े विभागों के प्रमुख अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग, धमधा, पाटन, नगर निगम, नगर पालिा परिषद के अधिकारियों सहित के्रड़ाई छत्तीसगढ़ के अधिकारी, आर्किटेक्ट, इंजीनियर व नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी तथा एनआईसी से एलबी सिंह उपस्थित रहे। एनआईसी के निदेशक रामाराव एवं साइंटिस्ट ऋषि राय के द्वारा एकल खिड़की प्रणाली के तहत ऑनलाइन आवेदन अपलोड़ कराने व निराकरण संबंधी प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023