ईमा, ईमैक एवं ए.वी.अस.एल के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में “साइक्लोथोंन” का होगा आयोजन

• वीआईपी रोड में 20 किलोमीटर की होगी साइकिल रैली.

रायपुर: जैसा कि ज्ञात है आगामी 2 अक्टूबर को ईमा (इवेंट एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन), ईमैक (इवेंट एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़) एवं ए.वी.अस.एल (ऑडियो विडिओ लाइट ओनर एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रायपुर में “साइक्लोथोंन” का आयोजन किया जा रहा है. “साइक्लोथोंन” का मुख्य उद्देश्य कोरोना की मार झेल रहे इवेंट के व्यवसाय से जुड़े लोगो को होने वाली आर्थिक नुकसान से अवगत कराना है.

यह साईकिल रैली करीब 20 किलोमीटर की होगी. आज ईमैक के बोर्ड मेम्बर भावार्थ कुमार, तेजेश मुख़र्जी, अनिल जोतसिंघानी, नवीन तलवार, उमेश बंशी व सुनील तिवारी ने महापौर एजाज़ ढेबर को रैली के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया. “साइक्लोथोंन” में ईमैक के संरक्षक योगेश अग्रवाल, रायपुर पुलिस प्रशासन व ऑडियो विडिओ लाइट ओनर एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. इसके अलावा वर्चुअल इवेंट पार्टनर – स्ट्रीमि, श्री राम मंदिर (वी आई पी रोड ), अग्रसेन किराया भण्डार, ओरेंज बिजिनेस हाउस, माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विसेस, एम टू एस एडवरटाइजिंग, चाय सिग्नल, नेताजी होटल, युवराज स्टूडियो, क्लीनटेक सर्विसेस, अक्षर प्रिंटर्स, अनमोल गिफ्टिंग, बड़ते कदम, सी एन सर्विसेस, बॉम्बे लेडर्स का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम में मंच संचालन का दाईत्व अनुराधा दुबे व आर जे नमीत को सौपा गया है. साईक्लोलोथोंनज में केवल इवेंट के व्यवसाय से जुड़े लोग ही हिस्सा ले पाएँगे। इस साईक्लोलोथोंन से जो राशि इकट्ठा होगी, उसका उपयोग ईमा अपने सी.एस.आर इनिशिएटिव वी केयर के माध्यम से कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिये उपयोग करेगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023