उड़ीसा से गांजा लाते अंतरराज्यि तस्कर चढ़ा छुरा पुलिस के हत्थे

4 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

गरियाबन्द–छुरा पुलिस ने लगभग 47 हजार के गांजे के साथ एक अंतर राज्य तस्कर को पकड़ा है जो उड़ीसा से पौने 5 किलो गांजा लेकर गरियाबंद जिले में बेचने ला रहा था तिलक दादर के जंगल में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उक्त युवक को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 3 अलग-अलग पॉलिथीन में मोटरसाइकिल के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखे गए गांजे को छुरा पुलिस ने बरामद किया

थाना प्रभारी राजेश जगत का कहना है कि एसपी भोजराम पटेल ने नशे के सौदागरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद सभी मुखबिरो को सक्रिय कर दिया गया हैं सूचना मिलते ही हमारी टीम हमने रवाना की और गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली तस्कर की मोटरसाइकिल हीरो होंडा भी जप्त कर दी गई है तस्कर तालेसर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम योगेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष है

मोटरसायकल से गांजा ले जाते गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

05 माह पूर्व भी गांजा बेचते छुरा पुलिस दवारा गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

4.760 किलोग्राम गांजा कीमती 47.600 रूपये का गांजा जप्त

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि योगेश ठाकुर निवासी ग्राम तालेसर थाना छुरा दवारा अपने मोटर सायकल हीरो एच एफ डिल्क्स क्रमांक सीजी
एफ 3140 में उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर तिलईदादर जरगांव होकर तालेसर जाने वाला है। मूचना को वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन,एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखनंदन राठौर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभरी राजेश जगत द्वारा टीम द्वारा ग्राम तिलड़दादर के पास घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार मोटर सायकल चालक रास्ते मे पुलिस की टीम को देखकर घबराकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे छुरा पुलिस टीम दवारा दौड़ाकर एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े हुये
उक्त युवक योगेश ठाकुर पिता शिवराम ठाकूर निवासी ग्राम तालेसर थाना छुरा जो कि 05 माह पूर्व ही गजा तस्करी के ही प्रकरण में छुरा पुलिस दबारा जेल भेजा गया था की विधिवत् तलाशी लिये जाने पर योगेश ठाकुर के मो0सा0 के पीछे बंधे प्लास्टिक थैला सफेद रंग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटी हुआ 2.800 किलोग्राम वजनी गांजा तथा उसके मोटर सायकल की डिक्की में रखे 02 अलग अलग भुरे रंग के पैकेटो में 1 किलोग्राम एवं 960 ग्राम गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी योगेश ठाकुर से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी द्वारा अपने पास से बरामद ।
गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश ठाकूर के कब्जे से कुल 4.760 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 47.600/- रूपये तथा एक मोटरसायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 23 एफ 3140 कीमती 30,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिकएक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर थाना लाये और आरोपी को गरियाबंद न्यायालय में पेशष किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, नरेन्द्र साहू, हरिहर साहू, ओमप्रकाश कोर्राम, पुष्पेन्द्र साहू, माधव साहू, अशोक मिंज, जोहन आदित्य का सराहनीय भुमिका रही।

-:गिरफ्तार आरोपी::-

योगेश ठाकुर पिता शिवराम ठाकुर उमर 28 वर्ष
साकिन ग्राम तालेसर थाना छुरा जिला गरियाबंद छ0ग0

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023