BHILAI | ऑनलाइन चला रहे थे सट्‌टे का कारोबार, पुलिस की गिरत में आए 5 आरोपी, लाखों के दांव लगने की आशंका

भिलाई: लाॅकडाउन और अनलाॅक में सट्‌टेबाजों की पौ बारह है। भिलाई में ऐसे ही ऑनलाइन अवैध कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस धंधे के तार नागपुर से भी जुड़े थे। 5 युवकों को पुलिस ने स्मृति नगर से पकड़ा है, पुलिस के अनुसार सट्‌टे में लाखों रूपये दांव में लगे हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि स्मृति नगर में नए-नए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मुखबिर ने यह भी बताया था कि वहां से सट्‌टे का कारोबार हो रहा है। पुलिस की टीम ने योजना बनाते हुए मकान में दबिश दी। पुलिस की पकड़ में आए आरोपी शहबाज खान, योगेश तीरथ, समीउद्दीन, ललित, नरेश खेताम ने बताया कि वे चोरी-छुपे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस ने उस मकान से लैपटॉप, मोबाइल आदि चीजें बरामद की है। पुलिस अन्य लोगों के बारे में भी आरोपियों से जानकारी जुटा रही थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023