कलेक्ट्रेट के बाहर लिपिकों ने की नारेबाजी

शुभम आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की कर रहे हैं मांग

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले से ज्ञापन में की तुलना

गरियाबंद -अपने साथी लिपिक को न्याय दिलाने की बात कहते हुए शुभम आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिले के लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने आज कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया वहीं डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने लिखा है कि जिन अधिकारी पर आरोप लगा है वे अभी भी वही पदस्थ हैं मामले में एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए मां ने इस संबंध में आवेदन दिया है वहीं लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता है अगर कल तक इसकी घोषणा नहीं होती है तो कल से लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ हड़ताल पर चला जाएगा।

कर्मचारी संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में इस मामले की तुलना सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले से की गई है और कहा गया है कि इस मामले में तो सुसाइड नोट भी उपलब्ध है बावजूद इसके कार्यवाही में अधिकारी इतनी देर क्यों लगा रहे हैं।

कर्मचारी नेता सुदामा ठाकुर सुनील यादव बसंत मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने अधिकारियों को समय रहते कार्यवाही करने का आग्रह किया है अन्यथा लिपिक आंदोलन की बात कही है

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ठाकुर को सौंपा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष पन्नालाल देववंशी, सुदामा ठाकुर प्रांतीय महामंत्री, जिला सचिव बसंत मिश्रा, एल पी वर्मा, देवेश शर्मा, देवेंद्र वर्मा राकेश शर्मा, सूरज बोरकर भागवत साहू अमृतलाल ठाकुर, भगवत दयाल ध्रुव, श्याम तिवारी, प्रशांत मेनपाल, जीआर ध्रुव, गजेंद्र मारकंडे, आरके पाटिल, दयालु राम यादव, निकेश साहू, विवेक टेमरे माधुरी यादव भगवती रिवर दुर्गा ध्रुव सहित शिखा देवांगन बिंदु कश्यप स्वर्णालता गिथोड़े संतोष सेन सोमनाथ परना रोहित तिवारी सत्या यादव जे एल सीधार आदित्य ठाकुर केसी साहू एनके साहू एलआर टांडी सुष्मिता उपाध्याय दीपयंती तिवारी पुन्नी साहू पुष्पा निर्मलकर मिथिलेश क्रिसानी गिरवर ध्रुव प्रशांत मेनपाल अन्य वरिष्ठ लिपिक साथी उपस्थित रहे ।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023