बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने हुआ आदेश जारी : सशर्त होगी बिक्री – देखिये आदेश यहाँ

रायपुर: मदिरा प्रेमियों के लिए आज अच्छी खबर आ चुकी है. लॉकडाउन के बाद आखिरकार प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश में 4 मई से शराब दुकान खुलेंगी, लेकिन शराब दुकान संचालकों को केंद्र सरकार के गाइनलाइन व शर्तों का पालन करना होगा। वाणिज्यिकर विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

विभाग से जारी आदेश के मुताबिक शराब दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक अथवा जिले में निर्धारित की गई लॉकडाउन की अवधि तक खोली जा सकेंगी। वर्तमान में फुटकर शराब दुकानों को देशी/विदेशी 2 बोतल व बीयर के क्रय हेतु 4 बोतल निर्धारित की गई है।

देखिये आदेश :

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023