मजदूरों के दर्द पर ‘जूतों’ का मरहम

बिलासपुर: लाकडाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बेबस, लाचार, भूखे-प्यासे मजदूरों का छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड उड़ीसा बिहार उत्तर प्रदेश तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश जाने का सिलसिला आज 54 वे दिन भी अनवरत जारी रहा । संसाधनों के अभाव में अब तक हजारों मजदूर पैदल या फिर साइकिल से गंतव्य की ओर जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से मजदूरों को ट्रक या अन्य किसी साधन पर रिस्की सफर करते भी देखा जा रहा है। ऐसे में बाहर से आ रहे कइयों मजदूरों के पैर की चप्पल, जूते टूट गए थे।

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन श्रमिकों को चरण पादुका देने, भोजन और परिवहन के इंतज़ाम के निर्देश दिए लिहाजा कुछ चिन्हित जगहों पर जूते-चप्पलों के साथ भोजन-पानी के भी स्टाल लगाए गए।

ये तस्वीरें राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की है, भोजपुरी टोल बेरियर के पास पिछले कई दिनों से भोजन-पानी की सेवा जारी थी आज एक स्टाल लगाकर जूतों-चप्पलों को रखा गया। सरकारी इंतज़ाम की बकायदा फोटोग्राफी भी होती रही, जूता-चप्पल पाने वाला श्रमिक सरकार के इंतज़ाम को अपना सौभाग्य मानकर आगे बढ़ता दिखा।

आर्टिकल एवं तस्वीरें
सत्यप्रकाश पाण्डेय
सीनियर जर्नलिस्ट एवं वाइल्डलाइफ़ फोटोजर्नलिस्ट

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023