मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के विरुद्ध CGM ने की थाने में शिकायत ; जानिए पूरा विवाद

रायपुर : मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के विरुद्ध चिरमिरी के CGM घनश्याम सिंह और सुरक्षा विभाग से बनमाली नामक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत की है। यह लिखित शिकायत कल विधायक विनय जायसवाल और उनके समर्थकों द्वारा दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप्प रहने पर CGM के बंगले की पेयजल सप्लाई की पाइप उखाड़े जाने को लेकर है। CGM चिरमिरी की ओर से शिकायत में लिखा गया है. इसी तरह एक अन्य शिकायत सुरक्षा विभाग की ओर से दी गई है जिसमें लिखा गया है कि विधायक विनय जायसवाल के साथ लोग बलपूर्वक अंदर घुसे और ज़बर्दस्ती आरी से पाइप लाइन काट दिए।

ये है शिकायत

डॉ विनय जायसवाल और उनके पचास समर्थकों ने नारेबाज़ी की और जल आपूर्ति व्यवस्था की पाईप लाईन का तोड़-फोड़ किया गया.. इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के सात मेरे कार्यालय आए, मुझसे कुरासिया के विभिन्न कॉलोनियों में जल प्रदाय पर चर्चा हुई। जब मैंने महाप्रबंधक आवास में की गई उपरोक्त कृत्य की भर्त्सना की तो उन्होंने कहा कि, मेरा यह कार्य सही है.. डॉ विनय जायसवाल के इस कृत्य से हम लोकसेवक आहत हुए हैं और ऐसे में हमारी कार्यक्षमता ऋणात्मक प्रभाव पड़ता है

उपरोक्त दोनों आवेदन में विधायक से विरुद्ध कार्यवाही की माँग की गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023