मेडिकल शॉप में छापेमारी करता था फर्जी इंस्पेक्टर, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

दुर्ग : पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर छापेमारी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि यह शख्स खुद को खाद्य कंट्रोलर व ड्रग इंस्पेक्टर अधिकारी बताकर अवैध वसूली करता था. आरोपी इसके पहले बेमेतरा जिले में भी कई लोगों को ठग चुका है.

यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक शुभम सवारे नाम का युवक की मेडिकल स्टोर में खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर और डरा धमकाकर 10 हजार रूपये मांगने की शिकायत मिली थी. जिस पर दुकानदार 5 हजार दे चुका था. आरोपी जब दूसरे किस्त की रकम लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से दो फर्जी आई कार्ड और एक कार जब्त किया है.

इस मामले में जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि- ‘आरोपी का रायपुर के मोवा में मेडिकल स्टोर भी था. बाद में यह खुद को फर्जी अधिकारी बताकर लोगों से अवैध वसूली की घटना को अंजाम देने लगा. फ़िलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023