मौदहापारा की दरगाह में 786 चिराग जलाकर कोरोना वायरस से निजात की दुआ मांगी गई

रायपुर : अनलॉक 1 के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत समस्त धार्मिक स्थलों को शसर्त खोलने की अनुमति दे दी गई हैं। इसके बाद आज सुबह से रायपुर में सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया हैं। इस दौरान आज हज़रत सैय्यद हांडी वाले बाबा मौदहापारा कि दरगाह शरीफ मे दरगाह कमेटी और मौदहापारा निवासियों की तरफ से धार्मिक स्थल खुलने पर शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। २ महीनों से भी ज्यादा समय के बाद आज दरगाह को आमजनों के लिए खोला गया।

इस मौके पर दरगाह में 786 चिराग (दिए) जलाए गए और कोरोना वायरस बीमारी से निजात पाने के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया गया। साथ ही हमारे मुल्क हिन्दुस्तान को इस बिमारी से महफूज़ रखने के लिए खैरो, बरकत, अमन, प्यार, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ की गई। इसके साथ ही ज़ायरीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहन कर ही दरगाह में प्रवेश करने की अपील दरगाह कमेटी के द्वारा की गई.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023